लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए दूसरे चरण का मतदान सोमवार यानी 14 फरवरी को होना है। दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए प्रचार कार्य शनिवार को थम गया। दूसरे चरण में होने वाले मतदान में दो करोड़ से अधिक वोटर 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दूसरे चरण के मतदान के लिए नौ जिलों की 55 सीटों के लिए शनिवार शाम छह बजे प्रचार थम गया। इस चरण का मतदान 14 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने भी दूसरे चरण के जिलों के आब्जर्वर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया।





