कासगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। दरियावगंज के फायर स्टेशन के सामने बनाए गए मैदान में सभा होगी। रैली में वह चार जनपदों की नौ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे। कासगंज जिले की सदर विधानसभा और अमांपुर, पटियाली विधानसभा, एटा की मारहरा एवं एटा सदर, अलीगंज विधानसभा, बदायूं की दातागंज एवं शेखुपुर विधानसभा एवं फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज विधानसभा के कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तराखंड के अल्मोड़ा से जनसभा करके सीधे पटियाली हेलीकॉप्टर से आएंगे। वह 12:55 बजे अल्मोड़ा से पटियाली के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:15 बजे पटियाली पहुंचेंगे। 2:25 बजे मंचस्थल पर पहुंचेंगे। वह मंच पर 3:05 बजे तक संबोधित करेंगे। इस तरह प्रधानमंत्री करीब 40 मिनट कासगंज में रहेंगे। 3:15 बजे वह वापस लौट जाएंगे।
