Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

नेताजी मेरे ससुर ही नहीं पिता भी हैं, बहू थी, हूं और रहूंगी :अपर्णा यादव

लखनऊ:कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव ने रविवार को अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की तारीफ की। अपर्णा ने कहा कि मैं उनका धन्यवाद करूंगी, उन्होंने मुझे बहुत कुछ बताया, राजनीतिक ज्ञान भी दिया। मैं उस परिवार की बहू थी, बहू हूं और बहू रहूंगी। किसी परिवार की बहू होने का कर्तव्य है कि कोई काम करे तो अपने बड़ों का आशीर्वाद ले। नेताजी मेरे लिए ससुर भी हैं और पिता भी। अपर्णा ने इससे पहले बीजेपी के लिए डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को बचाना है तो पूरे दम से बीजेपी को फिर एक बार बहुमत से सत्ता में लाना है। राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में महिला मोर्चा की ओर से स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा, रायबरेली सदर से चुनाव लड़ने वाली अदिति सिंह और प्रियंका मौर्या का स्वागत किया गया। अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने राष्ट्रवाद के कारण भारतीय जनता पार्टी को चुना है। भारतीय जनता पार्टी ने देश को विकास की राह पर तेजी से बढ़ाने के साथ ही देश में संस्कारों को सिंचित करने का काम किया है।

Aparna Yadav, former Uttar Pradesh Chief Minister Mulayam Singh Yadav’s daughter-in-law joins BJP at BJP HQ in New Delhi, Wednesday, Jan. 19, 2022. PTI