
उत्तर प्रदेश में बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ की कवायद ज़मीदोज नजर आती दिख रही है।
ताजा मामला जनपद कानपुर के थाना चकेरी इलाके का है,
झांसी जहां सोमवार की सुबह काम पर निकली महिला टेलीकॉलर की हत्या कर शव रेलवे पटरी के किनारे फेंक दिया गया। युवती की शिनाख्त मिटाने के लिए हत्यारोपियों ने पेट्रोल डाल कर शव को जला दिया।
मंगलवार की सुबह युवती का अधजला शव चकेरी की चौकी सनिगवां इलाके के भाभा नगर रेलवे पटरी किनारे पड़ा देख लोगो मे हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। युवती के शव के पास से मिले मोबाईल फ़ोन से पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुँचे परिजनों ने गले में पड़ी चैन व कपड़ो की मदद से पहचान की।
वही परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह ज्योति मिश्रा शिवकटरा स्थित कंसल्टेंसी कंपनी में टेलीकॉलर का काम करने के निलकी थी। शाम 7:30 तक जब वह घर नही लौटी तो उसका फोन मिलाया गया वो भी बंद बता रहा था, काफ़ी ढूंढने के बाद जब कुछ नही पता चला तो देर रात थाना चकेरी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
वही इस वारदात के पीछे परिजनों ने युवती के पहले मालिक अमित कुमार व उसकी महिला मित्र विमल पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस शव मिलने के बाद से युवती के खुदकुशी करने की बात करती रही। पोस्टमार्टम हाउस से शाम को परिजन युवती का शव लेकर घर पहुंचे तो हत्या की एफआईआर दर्ज करने की माँग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुँचे एसीपी कैंट मृगांक शेखर ने बडी मसक्कत के बाद परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराया। परिजनों के अनुसार बताए गए युवती के पहले मालिक व उसकी महिला मित्र को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूँछतांछ शुरू कर दी है। वही परिजनों के हंगामे के दौरान कई पॉलिटिकल पार्टियों के नेताओं ने भी मौके पर पहुँच कर जमावड़ा लगा दिया।
इस पूरी घटना से कहीं न कहीं सनिगवां चौकी पुलिस की रात्रि गस्त भी सवालों के घेरे में है।
क्षेत्र में एक युवती के शव को रातों रात जला दिया गया और पुलिस को भनक भी नही लगी??



