आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा: मनचले की धमकी से दहशत में आई छात्रा ने पी लिया तेजाब, मौत

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

आगरा के मलपुरा क्षेत्र में मनचले की धमकी से दहशत में आई एक छात्रा ने गुरुवार की रात तेजाब पी लिया। घरवालों ने उसे पहले नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। हालात गंभीर होने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। शुक्रवार की दोपहर छात्रा ने दम तोड़ दिया। पिता ने गांव के ही एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

युवती 19 साल की है। पहले परिवार के साथ लोहामंडी क्षेत्र में रहती थी। छह माह पहले मलपुरा क्षेत्र के गांव में रहने गई। आरोप है कि गांव का  टीटू उसे परेशान किया करता था। उसका जीना दुश्वार कर दिया था। छात्रा के पिता ने टीटू, उसके पिता चंद्रभान और पड़ोसी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ मलपुरा अरुण बालियान ने बताया कि छात्रा की मौत हो गई है।

चंद्रभान और विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के मजिस्ट्रेटी बयान कराए गए थे। उनका अवलोकन किया जाएगा।