महिला सहित 4 लोग घायल, बीएसपी जिला सेक्टर प्रभारी सहित दो पुलिस हिरासत में

संभल में मामूली विवाद के चलते जमकर हुआ पथराव और चले लाठी डंडे, महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल, बीएसपी जिला सेक्टर प्रभारी और मौजूदा प्रधान समर्थकों के बीच गांव में जमकर हुआ पथराव और चले लाठी डंडे, वहीं मेडिकल को लेकर जिला अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में भी हुई आपस में हुई मारपीट , पुलिस ने बीएसपी जिला सेक्टर प्रभारी सहित दो आरोपियों को लिया हिरासत में, कारवाई में जुटी पुलिस, नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर सुनवारी का मामला।



