उत्तर प्रदेश लखनऊ

मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर जंहा भाजपा खुशियां मानने में लगी है तो वही मुरादाबाद के सपा सांसद डा एसटी हसन ने बेहद बेतुका बयान देने हुए भाजपा पर जोरदार तंज कसा है सपा सांसद ने कहा कि पिछले सात सालों में ऐसे कानून बनाये गए है

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

मुरादाबाद. जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई , और दूसरा एक और कानून बना दिया गया है नागरिकता कानून, जिसके अनुसार सिर्फ मुसलमान को नागरिकता नही मिलेगी , इस सरकार द्वारा किये गए ऐसे कामो से जो नाइंसाफियों हुई जिसके चलते ही देश मे दो बार बड़े तूफान आ गए और आसमानी आफत आई हुई है कोरोना के चलते हजारों लोग मर गए , जब नीचे वाले इंसाफ नही करते तो ऊपर वाला इंसाफ करता है अपने देखा नही इंसानों की लाशें कुत्ते खा रहे थे,

और लाशें नदियों में बहा दी गई , शमशानों में लकड़ियां कम पड़ गई,आखिर किम सी सरकार गया ये , क्या सिर्फ बड़े लोगो के लिए ही है सपा सांसद डा एसटी हसन इतने भर से ही नही रुके उन्होंने कहा कि जिस तरह की सरकार है और हाकिम है , उन्हें अंदेशा है कि आने वाले समय मे और भी आसमानी आफ़ते आ सकती है