अम्बेडकरनगर जिस प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी ने जन्म जन्म साथ निभाने की कसमें खाई और हज़ारों सुहाने सपने देखे , वही प्रेमिका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दर्द नाक तरीके से मौत देदी और शव को उसी की ही गाड़ी में ले जाकर दूर फिकवा दिया मामला अम्बेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र का है , जहां 28 नवम्बर की सुबह पालीथिन में लिपटा शव मिलने से हड़कंप मच गया , अज्ञात शव मिलने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे , शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई , बाद शव की पहचान जनपद में अमीन के पद पर तैनात आशीष शुक्ला के रूप में हुई ,- इस हत्या कांड का महज 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बताया कि आशीष शुक्ला जनपद न्यायलय में अमीन के पद पर तैनात था , जिसका जिले के इब्राहिम पुर थाना क्षेत्र की ही रहने वाली सोनू शुक्ला से गहरा प्रेम था दोनी साथ रहते थे , पर जमीन जायदाद को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था , प्रेमिका सोनू ने अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच कर अपने दूसरे दोस्त से मिलकर गला रेत कर हत्या कर दिया और शव को उसी की गाड़ी में लाद कर दूसरे थाना क्षेत्र में फिकवा दिया जिससे उस पर कोई शक न कर सके , पर कानून के लंबे हाथों बच नही सकी , पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,
Related Articles
अपनी परवाह किये बिना , संक्रमितों को मौत से बचा रहें है डॉक्टर्स ।
Posted on Author DNM
अम्बेडकर. जिले के राजकीय मेडिकल कालेज द्वारा कोरोना संक्रमितों के किये जा रहे इलाज में बड़ी उपलब्धि सामने आई है। एल2 ग्रेड के मरीजों के लिए सौ बेड की व्यवस्था के साथ यहां के अनुभवी प्रिंसिपल की देख रेख में डेढ़ सौ से अधिक डॉक्टर, नर्स और स्टाफ के किसी कोरोना योद्धा की तरह दिनरात […]
Ambedkar nagar News : सपा का नारा सबका साथ पर सैफई खानदान का विकास : सीएम योगी
Posted on Author DNM
अम्बेडकरनगर की कटेहरी के इंटर कालेज में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति और संतप्ति से दूर रहना चाहिए, लेकिन ये जो कथित समाजवादी है, इनका नारा है सबका […]


