अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर जिस प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी ने जन्म जन्म साथ निभाने की कसमें खाई और हज़ारों सुहाने सपने देखे , वही प्रेमिका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दर्द नाक तरीके से मौत देदी और शव को उसी की ही गाड़ी में ले जाकर दूर फिकवा दिया मामला अम्बेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र का है , जहां 28 नवम्बर की सुबह पालीथिन में लिपटा शव मिलने से हड़कंप मच गया , अज्ञात शव मिलने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे , शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई , बाद शव की पहचान जनपद में अमीन के पद पर तैनात आशीष शुक्ला के रूप में हुई ,- इस हत्या कांड का महज 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बताया कि आशीष शुक्ला जनपद न्यायलय में अमीन के पद पर तैनात था , जिसका जिले के इब्राहिम पुर थाना क्षेत्र की ही रहने वाली सोनू शुक्ला से गहरा प्रेम था दोनी साथ रहते थे , पर जमीन जायदाद को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था , प्रेमिका सोनू ने अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच कर अपने दूसरे दोस्त से मिलकर गला रेत कर हत्या कर दिया और शव को उसी की गाड़ी में लाद कर दूसरे थाना क्षेत्र में फिकवा दिया जिससे उस पर कोई शक न कर सके , पर कानून के लंबे हाथों बच नही सकी , पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,