
(1) बस्ती- प्रेमिका के साथ छोड़ने के बाद युवक की गुंडई, प्रेमी युवक ने प्रेमिका के सास की हत्या की प्रेमिका और उसकी सास पर किया जानलेवा हमला, सास की हत्या प्रेमिका की हालत गंभीर, घायल प्रेमिका जिला अस्पताल में भर्ती सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।

(2) बदायूं- पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर हमले का मामला, पुलिस ने आरोपी दयाराम को किया गिरफ्तार, मामूली विवाद के बाद आरोपी ने झोंका फायर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य के चेहरे पर लगे छर्रे, वजीरगंज थाना क्षेत्र के चिंजरी गांव का मामला।

(3) बदायूं- पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर फायरिंग, चेहरे पर लगे छर्रे, घायल अस्पताल भेजा गया, 2 के खिलाफ तहरीर, पुलिस जांच में जुटी, वजीरगंज थाना क्षेत्र के चिंजरी गांव का मामला।

(4) संभल- पंचायत चुनाव की रंजिश में फायरिंग का मामला, अपराधियों के खिलाफ 10-10 हजार का इनाम, गुंडा एक्ट एवं जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी, हयातनगर थाना क्षेत्र के करछली का मामला।

(5) बाराबंकी- पूर्व प्रधान की शह पर प्रधान के समर्थक की पिटाई, प्रधान समर्थक की सिपाही ने की जमकर पिटाई , पुलिस ने युवक पर दर्ज किया फर्जी मुकदमा,सिपाही की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल, सिपाही नवीन कुमार के खिलाफ एसपी से शिकायत, मोहम्मदपुर खाला के सूरतगंज चौकी का मामला।

(6) हमीरपुर- तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में लगी गोली, हर्ष फायरिंग में युवक के पेट में लगी गोली, गंभीर हालत में युवक हैलट अस्पताल रेफर, कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव का मामला।

(7) लखनऊ- संक्रमितों को दवा-खाना मिलने में अव्यवस्था, हाईकोर्ट ने सरकार से तलब की रिपोर्ट, कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटीन की व्यवस्था नहीं, स्वास्थ्यकर्मियों के क्वारंटीन को लेकर जवाब मांगा, 18+ वैक्सीनेशन में लापरवाही पर भी जवाब मांगा, 21 मई को जवाब पेश करने के आदेश दिए।

(8) लखनऊ- रेगुलेटरी सरचार्ज प्रस्ताव पेश किया गया प्रस्ताव को मिली मंजूरी तो उपभोक्ता पर बढ़ेगा भार बिना बिजली जलाए 450 रूपए भरेंगे लखनऊवासी लेसा की 5 साल मुफ्त की कमाई होगी 49 हजार करोड़ के घाटे को पूरा करने के लिए प्रस्ताव बिजली बिल पर 10 फीसदी अतिरिक्त देना होगा।

(9) गोवा- तरुण तेजपाल कोर्ट पहुंचे, यौन शोषण के मामले में आज फैसला।

(10) उत्तराखंड में करोना से मृत्यु दर 1.73% है। 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 ज़िलों में कोरोना से 3,317 मरीजों की मौत हुई जबकि 15 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक 1,717 मरीजों की मौत हुई थी: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग।




