Breaking उत्तर प्रदेश बलिया

आर.आर. टी.टीम नम्बर 1 के साथ पुलिस ने की अभद्रता, पुलीस पर टीम ने लगाया मारपीट और भद्दी भद्दी गाली देने का आरोप।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

बलिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कोविड-19 की जांच टीम के साथ बलिया पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहाँ अर्बन में 11 सदस्यीय टीम को कोविड से जुड़े कार्यो में लगाए गये है। जिनमे से एक आर.आर.टी. टीम नम्बर-1 शहर के जगदीशपुर के तरफ कोविड सेम्पलिंग के लिए जा रही आईडीपीसीआर कार्यालय से बुलेरो गाड़ी से रवाना हुई। जांच टीम का आरोप है कि टीडी कालेज चौराहे पर पुलिस न केवल हमारी गाड़ी रोका बल्कि की टीम के सदस्यों और ड्राइवर को भद्दी-भद्दी गालियां दिया गया।और पुलीस ने गाड़ी के ड्राइबर को डंडा भी मारा ।

टीम का परिचय और जानकारी देने के बाद भी पुलिस के द्वारा गाड़ी के ड्राइवर पर गाड़ी पर डंडा चलाया गया। वही कोविड जांच टीम के मंडल अध्यक्ष की माने तो जब तक पुलिस ऐसे कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई नही करेगी तब तक जनपद में कोविड से जुड़ा कोई टीम और कर्मचारी कार्य नही करेगा। वही आक्रोशित कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये और कोतवाल को बर्खास्त की मांग की । और कर्मचारियों ने अपने कार्यो का बहिष्कार करते हुए सीएमओ बलिया को मामले की सूचना भी दे दिया है।