
बदायूँ में छात्रा की नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप उसी के गाँव के युवक पर लगा है। जिससे परेशान छात्रा ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन न्याय न मिलने से परेशान पीड़ित परिवार अब सीएम से मिलने का मन बना रहा है।मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया की पीड़ित छात्रा ने एस एस पी से भी न्याय की गुहार लगाई है।

आरोपी युवक गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है जिसने नहाते वक़्त आपत्ति जनक वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करता रहा। आलाधिकारियों के चक्कर काट कर परेशान है पीड़ित छात्रा एवं पीड़ित छात्रा के परिजन न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री से मिलने की वात कह रहे है।

वही गांव का ही रहने वाला युवक जिसने छात्रा के नहाते हुये नग्न अवस्था में निर्वस्त्र आपत्ति जनक फोटो व वीडियो बना ली थी और कई महीने से ब्लैकमैल कर उसे डरा धमकाकर छात्रा के साथ बनाता रहा नाजायज सम्बन्ध।
मामला चाहें जो भी हो सच्चाई जॉच के बाद ही सामने आयेगी।


