Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

अब लखनऊ घूमना हुआ और भी आसान! दर्शन बस सेवा से एक ही दिन में शहर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों की सैर

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को 1090 चौराहे से लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखा दिया है। देशी-विदेशी पर्यटकों और शहरवासियों को लखनऊ की धरोहरों से परिचित कराने के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है। यह बस 1090 चौराहे से चलकर विधानसभा, हजरतगंज समेत अन्य स्थलों का भ्रमण कराकर आखिर में ऐतिहासिक रेसीडेंसी पहुंचेगी। वहीं 5 से 12 साल तक के बच्चे सिर्फ 400 रुपये में सफर कर सकेंगे, जबकि 12 साल से ऊपर उम्र के लोगों का किराया 500 रुपये होगा।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लखनऊ का गौरवशाली अतीत और समृद्ध परंपराएं है। यहां पर जगह-जगह ऐतिहासिक भवन और धार्मिक स्थल मौजूद है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपने विरासत से जोड़ने के लिए और विदेशी पर्यटकों को लखनऊ की गौरवगाथा से परिचित कराने के लिए लखनऊ दर्शन बस की शुरूआत की जा रही है। यह डबल डेकर बस 7 जनवरी से नियमित चलेगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ दर्शन सेवा राजधानी के लिए एक नई उपलब्धि है।