Breaking नई दिल्ली

राकेश टिकैत का भड़काऊ बयान 

 

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए दिल्ली पर चढ़ाई के संकेत दिए है। बागपत के बामनोली में पहुँचे राकेश टिकैत ने किसानों से कहा है कि वो अपने ट्रेक्टरों में तेल डालकर तैयार रखे और संयुक्त मोर्चा की कॉल का इंतजार करें। क्योंकि देश  में लूटेरे आ गए है, जिन्हें दिल्ली से भेजना है। और बिना दिल्ली का इलाज कर किसान दिल्ली से वापस नही होंगे। इतना ही नही  राकेश टिकैत ने सरकार पर बड़े व्यापारियों साठ गांठ कर कानून बनाने से पहले गोदाम बनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि या तो सरकार इन गोदाम को अधिग्रहण कर ले नही तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा और छप्परों में तब्दील कर दिये जायेंगे।  दरअसल किसान नेता राकेश टिकैत आज बागपत के बामनोली में किसान पँचायत में शामिल होने