Breaking उत्तर प्रदेश बंदायू लखनऊ

एक पखबाड़ा पूर्व हुई चोरी का उझानी पुलिस ने किया खुलासा ! महिला समेत आठ अभियुक्त गिरफ्तार ! भारी मात्रा में असलहे , लूटी गई रायफल व नकदी ,जेवरात आदि , व कार आदि बरामद !

यूपी की बदायूं पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गश्त के दौरान डकैती की योजना बनाते समय एक महिला समेत आठ बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए ! पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में असलहे व चोरी गई लाइसेंसी रायफल के अलावा एक कार , दो बाइकें व नकदी , आभूषण आदि बरामद कर सभी को जेल भेज दिया !

कप्तान संकल्प शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उझानी पुलिस को आज बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब डकैती की योजना बनाते समय गैंग के आठ सदस्य सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए !, सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि 10 फरवरी की रात मोहल्ला श्रीनारायण गंज निवासी रविन्द्र प्रजापति के बन्द मकान का ताला तोड़कर चोर लाइसेंसी रायफल , नकदी व जेवरात समेत लाखों का समामन चूरा ले गए थे जिसकी उझानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी |
एसपी सिटी प्रवीण कुमार व सीओ संजय रेड्डी व कोतवाल विशाल प्रताप सिंह के संयुक्त निर्देशन में गठित टीम ने आज रैनबसेरा के पास डकैती की योजना बनाते समय गैंग के 8 सदस्यों को धर दबोचा ! गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी है ! पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी गई रायफल , नकदी , जेवरात व एक कार व 2 बाइकें बरामद की हैं ।
सीओ संजय कुमार रेड्डी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रैनबसेरा के पास से गिरोह को धर दबोचा जिनके कब्जे से पुलिस ने लुटे हुए 3 लाख रुपये ,एक तमंचा , नाजायज चाकू रस्सी , टार्च आदि अन्य उपकरण बरामद कर सभी को जेल भेज दिया । आपको बता दें कि गिरोह के दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है !