Breaking अपराध कानपुर गाज़ियाबाद गोरखपुर चंडीगढ़ झांसी दिल्ली राज्य

बाल यौन शोषण कांड में आरोपी जूनियर इंजीनियर निलंबित, सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

बाल यौन शोषण कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए सिंचाई विभाग के इंजीनियर रामभवन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। चित्रकूट के जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सिंचाई परियोजना के प्रमुख अभियंता वीके निरंजन द्वारा जारी किए गए आदेश को बुधवार को मीडिया के लिए जारी कर दिया है।

निरंजन ने जारी किए गए अपने आदेश में कहा कि जूनियर इंजीनियर के अनैतिक व कदाचार में लिप्त होने पर कर्मचारी आचरण संबंधी प्रावधानों के तहत उसे निलंबित किया गया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सिंह पर चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर जिलों में 5 से 16 साल की आयु के करीब 50 बच्चों के साथ कुकृत्य करने का आरोप है। उसे बांदा से गिरफ्तार किया गया और जल्द एक सक्षम अदालत में पेश किया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार सीबीआई को तलाशी के दौरान आठ मोबाइल फोन, करीब आठ लाख रुपये नकदी, सेक्स टॉय, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री के अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले हैं।
गिरफ्तारी पर सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि रामभवन को बांदा जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसे विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी की उम्र 40 साल से अधिक बताई जा रही है। वह चित्रकूट जिले का रहने वाला है। पूछताछ में रामभवन ने जांच एजेंसी को बताया कि वह अपनी इस करतूत के लिए बच्चों को मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देकर उनका मुंह बंद रखता था।

गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं, जिसे वह डार्कवेब और क्लाउड के जरिये ऑनलाइन बेचकर मोटी कमाई करता था। छापामारी के दौरान एजेंसी ने आठ मोबाइल फोन, सेक्स खिलौने, वेब कैमरा, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप और करीब 8 लाख रुपये नकद जब्त किया है। रामभवन के मोबाइल फोन और लैपटॉप में बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिसे डिजिटल साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाल यौन शोषण से संबंधित मामलों की जांच के लिए सीबीआई ने दिल्ली मुख्यालय में एक विशेष यूनिट की स्थापना की है।