Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : देवेश चतुर्वेदी हो सकते है उत्तर प्रदेश के अगले मुख्य सचिव !

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ): उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव की. चर्चाएं तेज़ हो गयी है . दरअसल, मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल इस माह जुलाई 2025 में खत्म हो जाएगा. उससे पहले राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था संभालने के लिए नया मुख्य सचिव मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार IAS देवेश चतुर्वेदी का नाम मुख्य सचिव की रेस में चल रहा है .1989 बैच के अफसर देवेश यूपी कैडर से हैं. वह फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालय में सचिव के तौर पर अपनी भूमिकाएं अदा कर रहे हैं. ऐसे में उनका यूपी लौटकर मुख्य सचिव बनना फिलहाल आसान नहीं हैं चूंकि वह 1989 बैच के उन चुनिंदा अफसरों में से एक हैं, जो अभी तक सेवानिवृत्त नहीं हुए हैं, ऐसे में उनके नाम की चर्चा है.
बता दे  मुख्य सचिव यूपी एवं आईआईडीसी एवं अध्यक्ष, पीआईसीयूपी एवं सीईओ यूपीईआईडीए एवं सीईओ यूपीएसएचए एवं एसीएस, समन्वय एवं परियोजना निदेशक, यूपीडीएएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच के अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बतौर मुख्य सचिव 30 जून 2024 को अपनी सेवाएं शुरू की थीं. जुलाई 2025 में मनोज कुमार सिंह को सेवानिवृत्त होना है. 
अब इस बात की चर्चाएं तेज हो गईं हैं कि उनके बाद राज्य के अगला मुख्य सचिव कौन होगा? कुछ हलकों में बात यह भी चल रही है कि सिंह को सेवा विस्तार भी दिया जा सकता है. सिंह से पहले मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र को तीन सेवा विस्तार मिलेगा