लखनऊ (DNM NETWORK): नोएडा मेट्रो के कैलेंडर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर न लगाकर खुद की फोटो छापने का मामला अब बड़ा प्रशासनिक विवाद बन गया है। सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए नोएडा प्राधिकरण में लंबे समय से OSD पद पर तैनात महेंद्र प्रसाद को प्रतीक्षारत कर दिया है।

नोएडा मेट्रो के आधिकारिक कैलेंडर में मुख्यमंत्री की तस्वीर की जगह एक अधिकारी की खुद की फोटो छपने का मामला सामने आते ही राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई। भारत समाचार द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई। मेट्रो कैलेंडर में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो न लगवाकर अपनी तस्वीर प्रकाशित करवाई। प्रशासनिक नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी प्रकाशन में मुख्यमंत्री की तस्वीर प्राथमिकता से लगाई जाती है। ऐसे में अपनी फोटो लगाना न केवल नियमों की अनदेखी मानी जा रही है, बल्कि इसे सरकारी मर्यादा के खिलाफ भी बताया जा रहा है। इसी कारण यह मामला साधारण लापरवाही से आगे बढ़कर ‘दुस्साहस’ के सवाल तक पहुंच गया है।




