Breaking उत्तर प्रदेश बाराबंकी

बाराबंकी की पूजा को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया,विज्ञान में नवाचार के लिए मिला सम्मान, दीये की रोशनी में पढ़कर पाया मुकाम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अगेहरा गांव की पूजा पाल को विज्ञान के क्षेत्र में उनके अनूठे प्रयोगों के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।पूजा ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार का प्रदर्शन किया। उन्होंने जापान में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और देश का गौरव बढ़ाया।यह उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को सम्मान दिलाने वाली पूजा के घर में आज भी बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने छप्परनुमा घर में दीये की रोशनी में पढ़ाई की।पूजा पाल की कहानी लाखों युवाओं, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह दर्शाता है कि मजबूत इरादों के साथ कठिन परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।