Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow ईमानदार प्रमुख सचिव श्रम डॉ. एम. के. शनमुगा सुंदरम,के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ) :साफ़ सुथरी छवि के ईमानदार प्रमुख सचिव श्रम डॉ. एम. के. शनमुगा सुंदरम,के नेतृत्व में  उत्तर प्रदेश में  आवासीय विद्यालय, शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में समग्र विकास के अपने दृष्टिकोण के कारण, अभिभावकों और छात्रों के बीच अत्यधिक लोकप्रियता प्राप्त कर रहा  हैं। तकनीक और अनुभवी कर्मचारियों से समृद्ध, आवासीय विद्यालय छात्रों को रहने, अध्ययन करने और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से खुद को बदलने के लिए एक मानसिक रूप से उत्तेजक और स्वस्थ वातावरण प्रदान कर रहे हैं। यह छात्रों के सर्वांगीण विकास और उन्हें परिसर में सुरक्षित रखने में कुशल है। आइए जाने उत्तर प्रदेश में आवासीय विद्यालय इतने लोकप्रिय क्यों हो रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिक जो कार्य की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर निरन्तर सफर करते रहते हैं, उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु दिनांक 20 जनवरी, 2020 को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा प्रदेश के 18 राजस्व मंडलो में एक-एक अटल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास किया गया।इतना ही नहीं प्रमुख सचिव श्रम डॉ. एम. के. शन्मुगा सुंदरम,के द्वारा किये  जा रहे सफ़लता पूर्वक कार्यो से अटल आवासीय विद्यालयों की पाठ-सहगामी, कौशल विकास गतिविधियों, ओरीटिशन एवं उपलब्धियाँ:हासिल की है अटल आवासीय विद्यालय में प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-34 में क्षणिक एकिकर्मचा हेतु सत्र 2023-24 में एक दिवसीय इण्डेक्सन कार्यक्रम “गुरुवार्ता संगम का आयोजन कराया गया तथा प्रधानाचार्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सैनिक स्कूल, लखनऊ कराया गया। अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2003-24 में शैक्षणिक, पाठ-सहगामी गतिविधियों एवं नवाचार संबंधित कार्यक्रमों का संकलन कर “अटल संकाय वार्षिक अंक पत्रिका-2023 का प्रकाशन किया गया।अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 में विधान भवन लखनऊ के सम्मुख महः मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित फोड में प्रतिभाग किया गया तथा अन्य अन आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संबंधित जिला मुख्यालय में आयोजित परेड में प्रतिभाग किया गया।  अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक सत्र 2013-14 में कौशल विकास के दुशित उत्कल अटल कार्यक्रम के नाम से रोबोटिकार ड्रोन टेक्नोलॉजी, स्पेस एक्सप्रेशन से सम्बन्धित गतिविधियों का आयोजन किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एक दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड मुख्यालय में लखनऊ में कराया गया।  शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9 के लिए शैक्षिक योजना बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण ओरियंटेशन का आयोजन ए०पी०एस० समिति मुख्यालय पर किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञों की समिति का गठन कक्षा के छात्र छात्राओं की बोर्ड परीक्षा की तफरी के घोषित किया गया।mशैक्षणिक सत्र 2025-26 में पहली बार अटल आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रा CBSE बोर्ड में कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें उत्तम परिणाम हेतु मिशन परिणाम 2026 चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिलकर दसवी के छात्रों हेतु शैक्षणिक सामारी field experts के द्वारा question bank, remedial classes तथा मॉक टेस्ट की व्यवस्था की जा रही हैकरों द्वारा दिए गए मोक टेस्ट के परिणाम की समीक्षा माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री तथा प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन द्वारा भी लगातार की जा रही है एवं आगामी दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। अटल आवासीय विद्यालयों में प्रशैक्षणिक सत्र 2025-26 में शैक्षणिक पात-महगानी गतिविधियों एवं नवाचार संबंधित कार्यक्रमों का संकलन कर अदल संकल्प वार्षिक अंक पत्रिका-2025 के तृतीय संस्करण का प्रकाशन प्रक्रियाधीन है। अत्कृष्ट अटल’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन (Best Performance) करने वाले छाछाओं को वर्ष 2014 में ISRO Centre ले जाया गया। उत्कृष्ट अटल कार्यक्रम में अंतर्गत अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ में स्पेसिफिक एक्स्पो-2015” का आयोजन किया गया जिसमें समस्त अटल आवासीय विद्यालयों के छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं विशेष अतिथि के रूप में ISRO (SAC) के निदेशक कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा छात्रों का मार्गदर्शन किया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में समस्त 18 दल आवासीय विद्यालयों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु अटल आवासीय विद्यालय समिति मुख्यालय स्तर ये “Atal Integrated Monitoring System” का निर्माण किया मुख्यालय सत्र पर “Atal Integrated Command Centre” की स्थापना की गयी है। जिसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से समस्त अहत आवासीय विद्यालयों की Real Time Monitoring की जा रही है, “Atal Integrated Monitoring System” का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया।