Breaking कासगंज

हिंदू युवा वाहिनी के जिला सयोजक के पाल समाज के खिलाफ बिगडे बोल पाल समाज ने एसपी आँफिस का घेराव कर उठाई कार्रवाई की मांग सोसल मीडिया पर वायरल ओडियो से भडका आक्रोश

कासगंज जनपद में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक मनोज चौहान के बोल पाल समाज के खिलाफ बिगड गये। जिससे आक्रोशित पाल समाज के एक सैकडा लोगों ने एसपी आँफिस का घेराव कर कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई। हालांकि एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने पाल समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया।

दरअसल कासगंज एसपी कार्यालय का घेराव कर रहे ये पाल समाज के लोग हैं। इनका कहना था कि हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक मनोज चौहान ने पाल, बघेल समाज को अपमानित किया है। जिसकी आँडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।
साथ ही पाल समाज के लोगों में मनोज चौहान के खिलाफ खासा आक्रोश है। इसको लेकर पाल समाज के नेता शिवम बघेल के नेतृत्व में एक सैकडा से अधिक पाल समाज के लोगों ने एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा को ज्ञापन देकर कार्रवाई किये जाने की आवाज उठाई। अन्यथा की स्थिति में पाल समाज के लोग सडको पर उतर कर प्रदशर्न करेंगे।