Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : मुख्यमंत्री रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, मॉक ड्रिल का अवलोकन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं द्वारा देश के गौरव को आगे बढ़ाते हुए पहलगाम आतंकी घटना का कल रात बहादुरी के साथ जवाब दिया गया है। इसके लिए उन्होंने तीनों सेनाओं व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनन्दन करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया तथा इस कार्य में लगे लोगों से भेंट भी की। उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना में अपने परिजन को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री जी ने सिविल डिफेंस, एन0डी0आर0एफ0, उत्तर प्रदेश पुलिस बल, एस0डी0आर0एफ0 और अन्य सभी सम्बन्धित संस्थाओं को मॉक ड्रिल के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री, केन्द्रीय मंत्रिमण्डल और देश की तीनों सेनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन बहन और बेटियों के प्रति प्रधानमंत्री जी और देश की सेनाओं की संवेदना है, जिन आतंकवादियों ने भारत की बहन और बेटियों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया था। कल की स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है। दुश्मन की कायराना हरकतों का जवाब यह नया भारत इसी मजबूती के साथ देगा। प्रधानमंत्री जी ने पहले दिन ही इस सम्बन्ध में देशवासियों को आश्वस्त किया था। कल की स्ट्राइक से एक बार फिर से नए भारत ने यह साबित भी किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आपात स्थितियों में हमारे नागरिक कर्तव्य क्या होने चाहिए, उन कर्तव्यों के प्रति आगाह करने के लिए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आज दिनभर संचालित हुआ है। हम सभी आज एक नागरिक के रूप में इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बनने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। हमें अपने कर्तव्यों को समझना होगा। आज पूरा देश एकजुट हुआ है। जब भारत की बहादुर सेनाओं के पराक्रम का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, तो हमें भी देश की सेना, अर्धसैन्य बल, पुलिस बल सहित ऐसी सभी संस्थाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मजबूती से उनके साथ खड़े होना होगा। यह मॉक ड्रिल कार्यक्रम उसी का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है, तो ऐसी स्थिति में हमारा दायित्व है कि दुश्मन या किसी विरोधी को कोई भी ऐसा अवसर न मिले, जिससे जन-धन की हानि हो। उससे बचाव के लिए क्या उपाय हो सकते हैं, इस दिशा में आज यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। मॉक ड्रिल में क्रमबद्ध रूप से सिविल डिफेंस और एन0डी0आर0एफ0 ने हमारे सामने ऐसे उपायों का प्रदर्शन किया है।
यह मॉक ड्रिल केवल एन0डी0आर0एफ0, सिविल डिफेंस, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड, एस0डी0आर0एफ0, होमगार्ड या आपदा मित्रों के लिए ही उपयोगी नहीं है, बल्कि आम नागरिकों को भी इनके साथ जुड़ना होगा। इन उपायों को समझना होगा तथा अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना होगा। यही वर्तमान समय में देश के प्रति प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी एक नागरिक के रूप में जागरूक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और इस पूरे अभियान के प्रति सजग और सतर्क होकर उन गतिविधियों पर नजर रखें, जो सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करना है। हम देश की आन, बान और शान के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं देंगे। भारत माता के खिलाफ जिन लोगों ने साजिश रची है, उनके विरुद्ध भारतीय सेनाओं की कार्यवाही का पूरा समर्थन करते हुए हम भी प्राणपण से अपनी सेनाओं के साथ एकजुट होकर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। हमारे गांव, शहर या मोहल्ले में जहां कहीं भी सुरक्षा से सम्बन्धी कोई मामला सामने आता है, या जहां कहीं भी देश की आन, बान और शान से जुड़ा कोई पहलू सामने आता है, उसमें हमारी प्राथमिकता में पहले देश होना चाहिए। इस भाव के साथ हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।