उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट को लेकर एडवोकेट कमिश्नर का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार है. खराब स्वास्थ्य की वजह से सर्वे रिपोर्ट को देख नहीं सका.उन्होंने बताया कि वह कोर्ट से अनुरोध करने जा रहे हैं कि रिपोर्ट जमा कराने के लिए उन्हें 15 दिन की मोहलत मिले. इस बीच पिछले महीने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर शामिल 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
