लखनऊ ( DNM NETWORK): समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का स्मारक सैफई में बनाया जाएगा. यह स्मारक 8.3 एकड़ में बनेगा. स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण भी होगा. यहां फोटो गैलरी में नेताजी के जीवन से जुड़ी बड़ी घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा ”हम सबकी कोशिश रहेगी मेमोरियल जल्द बनकर तैयार हो. नेताजी का सपना सैफई था नेताजी सैफई से लगाव था.” बताया जा रहा है कि 22 नवम्बर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसका शिलान्यास करेंगे.
वही अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि एप्पल की तरफ से उन्हें एक ऑफिसियल मेल आया है, जिसमें फोन की जासूसी करने की बात कही गई है. साथ ही मुझे अलर्ट रहने को कहा गया है. अखिलेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह इंटरनल सिक्योरिटी का मामला नहीं है?राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज सुबह ही एप्पल कंपनी से ऑफिसियल मेल आया है. मेरे एप्पल के फ़ोन में घुसपैठ की जा रही है. एप्पल कंपनी ने कहा है कि मैं अलर्ट पर रहूं. उन्होंने कहा कि सरकार मेरे फ़ोन की जासूसी करवा कर क्या पाएगी, जब जनता ही इनको हटाना चाहती है.
सपा सुप्रीमो ने सड़क और अस्पतालों की बदहाली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे हैं अस्पताल में ईलाज नहीं मिल रहा है. ये जांच करके पल्ला झाड़ रहे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं बजट नहीं दे रहे.


