लखनऊ (राजू,स्टेट हेड):जानकीपुरम विस्तार के रहने वाले प्रियाशुं एक दुकान मे कार्य कर रहा था आरोप है कि 2 साल पहले दुकान मालिक सुरेश गुप्ता ने साफ सफाई के लिये प्रियाशु को दुकान की छत पर चढा दिया जिसमें छत के ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन के संपर्क में आने से प्रियाशुं को अपने दोनो हाथ गंवाने पड़े थे मामला बड़ता देख दुकान मालिक ने इलाज का खर्चा उठाने का झूठा आश्वासन दिया जिससे इलाज में प्रियाशुं के आर्थिक स्थिति खराब हो गई। मदद न होने के चलते प्रियाशुं के परिजनो ने दुकान मालिक पर मुकदमा भी दर्ज कराया जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। जिससे आज तक प्रियाशंु के परिजन आज भी जिलाधिकारी से लेकर आलाधिकारियो पास न्याय की गुहार लगा रहे है। और आरोपी दुकान मालिक सुरेश गुप्ता पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। परिजन जिलाधिकारी से लेकर अधिकारियों के चक्कर तक लगा चुके है। खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ उनको आश्वासन मिला।



