Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Weather up : यूपी में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश की चेतावनी, कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

अगले दो दिन तक मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जारी किए गए येलो अलर्ट में श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच व आसपास के जिलों को शामिल किया है।यहां पर 30 से 40 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, बारिश और बिजली की चेतावनी जारी की है। वहीं शाम को जारी बुलेटिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 मई को धूल भरी तेज हवाएं चलने के आसार जताए हैं। साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।