लखनऊ( राजू ,स्टेट हेड ) : मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा व आजम खां एवं विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद होने से खाली हुई रामपुर व खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। भाजपा कोर कमेटी के बैठक में मुख्यमंत्री योगी के अलावा, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फिलहाल गुजरात में हैं, इसलिए वह बैठक शामिल नहीं हो सके। इन तीनों सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी



