Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Breaking News : गिराया जाएगा अवैध रूप से बना लखनऊ का लेवाना होटल ,लखनऊ कमिश्नर ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए

लखनऊ : गिराया जाएगा अवैध रूप से बना लखनऊ का लेवाना होटल

होटल लेवाना से जुड़ी सबसे बड़ी खबर

होटल लेवाना की सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश

लखनऊ कमिश्नर ने होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए

कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने लिवाना होटल मालिकों पर कार्यवाही के आदेश दिए

फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाए गंभीर सवाल

फायर एस्केप प्रणाली और लोहे की ग्रिल के बावजूद कैसे दी गई फायर NOC-कमिश्नर

होटल की तरफ से 2021 से 2024 तक का फायर एनओसी रिन्यूअल प्रस्तुत की गई

फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर लखनऊ कमिश्नर के गंभीर सवाल

फायर विभाग की कार्यप्रणाली की जांच के आदेश

होटल लेवाना ने स्वीकृत मानचित्र के बिना ही करा लिया था निर्माण

लेवाना होटल प्रशासन नहीं दे सका एलडीए से कोई स्वीकृत मानचित्र

बिना नक्शे के बने हुए होटल का के संचालन के लिए दोषी अफसरों पर भी कार्यवाही के निर्देश

एलडीए की तरफ से 26 मई 2022 को दी गई थी नोटिस

होटल लेवाना की तरफ से कोई जवाब ना देने पर 28 अगस्त 2022 को फिर दी गई नोटिस

लखनऊ के अन्य होटलों पर भी विधिक कार्यवाही करने के निर्देश

नोटिस का जवाब ना देने वाले होटलों की सीलिंग करें तत्काल-कमिश्नर

अवैध रूप से बने होटल लेवाना पर चलेगा बुलडोजर

सरकारी बुलडोजर अवैध होटल को जमींदोज करेगा