गौंडा

Gonda : बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर समझाते हुए दिखे गोंडा के डीएम ,किए सवाल जवाब

गोंडा(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार): जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने मंगलवार को विकासखंड झंझरी के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 में जाकर बच्चों से विद्यालय में हो रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों से भारत के नक्शे के बारे में पूछा और बच्चों ने डीएम को बताया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने दूसरे क्लास में जाकर वहां के बच्चों से 9 से 12 तक के पहाड़ा के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों ने डीएम को पहाड़ा भी सुनाया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कक्षा तीन में जाकर ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्च्चों को पढ़ाया तथा वहां पर उपस्थित प्रधानाध्यापिका एवं अन्य अध्यापक को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ाया जाए और इनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जाय तथा सभी बच्चों को प्रेरित किया जाय कि सभी बच्चे स्कूल के ड्रेस में पढ़ने आये। इसके साथ ही डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर वहां पर बच्चों को पढ़ा रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका से बच्चों के संबंध में पूछताछ की और निर्देशित किये की यहां पर पढ़ रहे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं बच्चों को मिलने वाली सारी सुविधाएं समय से मुहैया कराई जाय। इसमें किसी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।