गौंडा

Gonda : मोबाइल छीनने से नाराज किशोरी हाईटेंशन विद्युत टावर पर चढ़ी

गोण्डा (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार ) -मोबाइल छीनने से नाराज किशोरी फिल्मी अंदाज में हाई टेंशन के टावर पर चढ़ी गनीमत रही नहीं पकड़ा फेस वायर,विद्युत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से उतारा गोंडा।जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में परिजनों द्वारा मोबाइल फोन छीनने से नाराज किशोरी 132 केवी के विद्युत टावर पर चढ़ गई। सूचना पर आनन-फानन में पहुँची बिजली विभाग की टीम ने तत्काल लाइट कटाते हुये कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को टावर से नीचे उतारने में कामयाबी पाई।