Breaking उत्तर प्रदेश मेरठ लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आज 11 बजे कृषि विवि पहुंचेंगे और केन्द्रीय पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। वे कृषि विवि में ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

सीएम योगी 401 करोड़ की 46 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और कृषि विवि के लिए 13 योजनाओं का ऐलान भी करेंगे। आज 67 वेलनेस सेंटरों का उद्घाटन होगा इसके अलावा एग्रो प्रोसेसिंग सेंटर,पशुओं के ICU का उद्घाटन भी होगा। साथ ही किसान केन्द्रों के अपग्रेडेशन के 14 करोड़ दिए जायेंगे।

 

सीएम योगी सांसद,विधायकों के साथ बैठक करेगें। यह बैठक बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में होगी जिसमे केन्द्र,प्रदेश के मंत्री, जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। सीएम की डेढ़ घंटे 71 नेताओं के साथ बैठक रहेगी और क्षेत्रीय कार्यालय में ही सीएम भोजन करेंगे।