पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में धमाका हुआ है। यह धमाका यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कार में हुआ है। इस धमाके में तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। कई गंभीर रूप से घायल हैं।जियो न्यूज के अनुसार यह धमाका यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कार में हुआ है। इस धमाके में तीन चीनी महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट के समय वैन के करीब मौजूद चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि उनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।उर्दू भाषा के जंग अखबार ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब वैन उन तीन विदेशी चीनी महिलाओं को ला रही थी, जो कराची यूनिवर्सिटी के अंदर आईबीए संस्थान में चीनी विषय पढ़ाती थीं। मोटरसाइकिल पर वैन के पीछे रेंजर्स के दो जवान सवार थे। वो भी इस ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के अलगाववादी समूह ने ली है। एक रायटर के रिपोर्टर को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि यह ब्लास्ट महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया है।



