केंद्रीय गृह मंत्री की शुरुआत में शाह ने जनता को 300 पार का उद्घोष करते हुए संकल्प दिलाया। युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा बताते हुए जोश भरा। बोले, तीन चरणों का मतदान हो चुका है। यूपी से सपा, बसपा और कांग्रेस का सुपड़ा साफा हो चुका है। 300 से अधिक सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अखिलेश बाबू अच्छे गेंदबाज नहीं है। यदि फुलटास बाल मिले तो चौका लगाना ही चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के समय में शौचालय नहीं बनाए गए। महिलाओं के सम्मान की बात सोची भी नहीं। पहले बिजली आती ही नहीं थी, अब बिजली ही नहीं मिलती, बल्कि गरीबों के घर में बिजली का कनेक्शन फ्री दिया जा रहा है। एक बार फिर सरकार बनाइए, पांच साल तक किसानों को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। कोरोना के लिए आई वैक्सीन को मोदी का टीका बताकर आलोचना करने वाले अखिलेश यादव कुछ दिन बात अंधेरे में चुपके से टीका खुद लगवाया था। 15 करोड़ गरीबों को कोराना काल में मुफ्त राशन मिला।
