यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को थम रहा है। ऐसे में हर दल का प्रयास आखिरी दिन ताकत लगाने की होगी। भाजपा ने इसके लिए ऐसी रणनीति बनाई है कि प्रधानमंत्री मोदी उन जिलों के लिए वर्चुअल रैली करेंगे, जो दूसरे चरण में शामिल हैं, लेकिन क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ही है। मोदी संभल, रामपुर और बदायूं की 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जन चौपाल रैली करेंगे। 69 मंडलों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को प्रसारण दिखाया जाएगा। रैली का संचालन लखनऊ स्थित वर्चुअल रैली स्टूडियो से किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से रैली में जुड़ेंगे।


