
अयोध्या. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा सनराइज ओवर अयोध्या नाम से पुस्तक लिखी है। जिसमें 113 नंबर पर पृष्ट में हिंदुओं को आतंकवादी बताए पर अयोध्या धाम के साधु संतों का नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी वासुदेव घाट के महंत अयोध्या दास शास्त्री ने सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा कि आप इस तरह की गलत और गंदी राजनीति ना करें आप इस राष्ट्र में रहते हैं और राष्ट्र की रोटी खाते हैं तो राष्ट्र से गद्दारी ना करें आप सभी को जोड़ने का कार्य करें
राष्ट्र को सही दिशा देने का कार्य करें हिंदू मुसलमान को बांटने का काम ना करें लोगों को भड़काने का काम ना करें। अयोध्या के महंत महामंडलेश्वर सीताराम दास ने भी कहा इस तरीके के बयानबाजी करना यह गलत है यह हिंदू जनमानस के लिए ठेस पहुंचाने का कार्य हो रहा है।


