प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के न्यू हाल में महानवमी पर्व पर विशेष पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया इस मौके पर
उन्होंने 9 कन्याओं के पांव पखारे और चंदन रोली का टीका लगाकर 111 कन्याओं व 111 बटुकों को भोज कराया।और उपहार स्वरूप अपने हाथों से दक्षिणा दी दिए।बता दें कि महानवमी पर्व पर कन्या पूजन का रिवाज गोरखनाथ मंदिर में आदि काल से चला आ रहा है जिसका निर्वहन आज गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते नजर आए




