Breaking उत्तर प्रदेश दिल्ली लखनऊ वाराणसी

15 जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेंगे 1500 करोड़ से भी अधिक योजनाओं का देंगे तोहफामुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने किया तैयारियो का निरिक्षण |

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क नई दिल्ली
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क नई दिल्ली

नईदिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे। प्रशासन के पास आई जानकारी के अनुसार पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान 1500 करोड़ से ज्यादा का सौगात काशी को देंगे, इस दौरान बीएचयु में एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 500 से 600 प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे। यहां पर भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान जापानी दल भी होगा। सेंटर में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे।

प्रधानमंत्री 15 जुलाई को अपने वाराणसी दौरे के दौरान 1500 करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ,जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 744 करोड़ रुपये की 68 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 839 करोड़ रुपये की 160 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।पीएम मोदी इन सभी योजनयो का तोहफा आईआईटी बीएचयु के ग्राउंड में जनसभा के दौरान ये सौगात देंगे |इस जनसभा में 5000 लोगो की बैठने की व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी।

पीएम जिन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण करेंगे –
वाराणसी को जापान के सहयोग से बने हाईटेक कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ गोदौलिया पर बने मल्टीस्टोरी पार्किग,
स्मार्ट स्कूल,
गौरव पथ
रो-रो क्रूज,अस्सी से राजघाट के बीच पर्यटन क्रूज
बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग
ड्राइवर प्रशिक्षण के केंद्र
वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर बने आरओबी सहित अन्य योजनाएं शामिल है।