
कासगंज. श्री मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे
विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 13.06.2021 को थाना सोरो पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है,
गिरफ्तार चोरों के कब्जे से कुल 3 चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी है,
जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 286/2021 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01. हरवीर पुत्र आशाराम निवासी शेखपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं
02. नरेश पुत्र वीरवल निवासी हसनपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ
बरामदगी –
03 अदद मोटर साईकिल
.
1.मोटरसाइकिल पैशन प्रो रजिस्टेशन न0 DL14SD 4886 चैसिस न0 MBLJA12ACDGK19146 व इंजन नं0 JA12ABDGK2452
2. मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग काला रजिस्टेशन नं0 UP81AZ0353चैसिस नं0 MBLHA10HA10A6EHD66165 व इंजन नं0 HA10ENEHD96236
3. मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग काला रजिस्टेशन नं0 UP81BR5913 चैसिस नं0 MBLHAR185HHB62673 व इंजन नं0 HA10ACHHD02281
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त नरेश पुत्र वीरवल निवासी हसनपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ
1.मु0अ0सं0 171/19 धारा 41/102 CRPC व 411/414 IPC थाना गंगीरी जनपद अलीगढ
2.मु0अ0सं0 286/2021 धारा 41/102 CRPC व 411 IPC थाना सोरो जनपद कासगंज
अभियुक्त हरवीर पुत्र टीआशाराम निवासी शेखपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं
1.मु0अ0सं0 286/2021 धारा 41/102 CRPC व 411 IPC थाना सोरो जनपद कासगंज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 S H O अनिल कुमार
2 एसएसआई जितेंद्र सिंह
3 एसआई किशन सिंह
4 कांस्टेबल प्रवेंद्र
5 कांस्टेबल राकेश कुमार
6 कांस्टेबल महेश
7 कांस्टेबल गौरव
8 कांस्टेबल राजेश




