(1) सपा सांसद आजम खान को सीवियर कोविड इन्फेक्शन के कारण कोविड ICU में रखा गया अभी आजम खान को 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत आजम खान पूर्णतः

होश में है तथा उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत जारी मेदान्ता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम की कड़ी निगरानी जारी आजम खान की हालत अभी स्थिर है-मेदांता लखनऊ मोहम्मद अब्दुल्ला आजम की स्तिथि स्थिर एवं संतोषजनक-मेदांता लखनऊ।
(2) बलिया . पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता। 09 किलो 200 ग्राम गाँजा को पुलिस ने किया बरामद गाँजा के साथ दो अभियुक्त मौके से गिरफ़्तार गाँजा तस्करों के पास से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद चाकू हुआ जप्त गांजा की लागत लगभग एक लाख पचहत्तर हज़ार बताई जा रही मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने किया छापेमारी पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराध के विरुद्ध चलाया जा रहा था अभियान नरही थाना क्षेत्र के बड़काखेत घाट का मामला।

(3) लखनऊ आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह से उनके आवास गोमतीनगर, लखनऊ पहुंचे मिलने आप सांसद संजय सिंह एवं पूर्व रिटायर्ड आईएएस सूर्यप्रताप सिंह से चल रही है वार्ता है जारी योगी सरकार में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के खिलाफ ट्वीट करने पर अभी तक चार से ज्यादा गंभीर धाराओं में लिखे गए है मुक़दमा जिसको लेकर आप सांसद कर रहे है वार्ता।

(4) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल 3 जिलों का दौरा,मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा दौरे रहेंगे सीएम,कल मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा जाएंगे CM।



