Breaking उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिले से जहाँ बेख़ौफ़ चोरों ने कपड़े की दुकान के एग्जॉस्ट फैन काटकर दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी CCTV में कैद हुई चोरी की तस्वीरें सूचना पे पहुँची पुलिस मामले में जुटी

वीओ-1-जी आप को बताते चले कि पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर दानूपट्टी का है जहाँ बीती रात बैखोफ चोरों ने दीवाल में लगे एग्जॉस्ट फैन को काटकर दुकान के अंदर घुस कर नकदी समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जब दुकानदार सुबह अपने दुकान के अंदर गया तो बिखरा समान देख कर वह हैरान रह गया उसने देखा कि एग्जॉस्ट फैन के रास्ते चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है मामले की पुलिस को जानकारी दी सूचना पे पहुँची पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिये चोर का पता लगाने में जुटी हुई है,,