नई दिल्ली

कृषि बिल विरोध का नया तरीका आज फिर एक किसान ने गेहूं की फसल जोती

-कृषि कानून बिल के विरोध को लेकर जिले के किसान गुस्से में आ गए है । आज फिर एक किसान ने 4 बीघा अपनी गेहू की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया है । किसान का कहना है कि कल कुलचाने गांव के सोहित किसान ने अपनी गेहू की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया था । उसी वक्त मैंने भी अपनी फसल नष्ट करने का एलान कर दिया था । किसान बहुत गुस्से में है और आगे अपनी खड़ी फसल में आग लगाने की बात भी कर रहा है ।

किसान ने 4 बीघा जमीन में लहलहाती गेंहू की फसल को ट्रैक्टर के ज़रिए बुरी तरह नष्ट करके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली ।

 

–यूपी के बिजनौर ज़िले में किसानों ने कृषि बिल का विरोध करने का नया तरीका ईजाद किया है । किसान अपनी खड़ी फसलो को अपने आप ही ट्रेक्टर चलाकर नष्ट करने लगे है । कल भी जिले के चाँदपुर थाने के गाँव कुलचाना में एक किसान सोहित अहलावत ने अपनी पाँच बीघा गेहूँ की लहलहाती फसल को ट्रैक्टर के ज़रिए बर्बाद कर दिया था । किसान सोहित अहलावत ने बताया कि कृषि कानून बिल के विरोध में गेहूं की फसल को पूरी तरह से चौपट किया गया है।

और आज बिजनौर जिले के नगीना तहसील के गांव तेलीपुरा के रहने वाले किसान टोनी ने अपनी खड़ी लहलाती गेहू की फसल के ऊपर ट्रेक्टर चलाकर नष्ट कर दिया है । किसान टोनी का कहना है कि जब तक मोदी सरकार कृषि बिल को वापस नही लेती तब तक इसी तरह से विरोध करते रहेंगे । किसान का ये भी कहना है कि अभी तो खड़ी फसल नष्ट कर रहे है अगर जरूरत पड़ी तो एक साल की पूरी फसलो को आग के हवाले भी किया जाएगा ।