Breaking आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा.राजपुर चुंगी हत्या कांड। हरेश पचौरी हत्या कांड में कोर्ट में सरेंडर हुए अभियुक्त BP MUDGALकी पुलिस को मिली 7 घण्टे की रिमांड आज सुबह 9 बजे से 4 बजे तक कि मिली है पुलिस को रिमांड घर वालों ने bp mudgal को किया था मुकदमे में नामजद हत्याकांड के खुलासे को लेकर सदर पुलिस पर उठ रहे सवाल खुलासे से 4 दिन पहले तक नही पुलिस नामजदों को नही मान रही थी दोषी अचानक से आगरा पुलिस ने सारी घटना को नामजदों पर ही कर दिया खुलासा । घटना के खुलासे में नही है मिले पर्याप्त सबूत।सूत्रों की मानें तो अपराधी कोई और ही है जिस तक नही पहुँच सकी आगरा पुलिस सबूतों के अभाव में नामजदों पर ही रच दी घटना की कहानी परिवार ने रंजिशन किया है मुकदमे में नामजद , रिमांड पर पुलिस कर सकती है योजनाबद्ध बरामदगी का प्रयास घटना के जल्दबाजी में हुए खुलाशे को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल आ रहे सामने.