नई दिल्ली ( DNM NETWORK): प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। टीएमसी नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि विपक्षी नेताओं को जांच एजेंसियों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया। टीएमसी नेताओं ने कहा कि वे केंद्र सरकार की कथित दमनकारी नीतियों के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाते रहेंगे।



