Breaking मनोरंजन

Bollywood: भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी धुरंधर..

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी धुरंधर

फिल्म ने अब तक कमाए 831.40 करोड़ रुपए

पुष्पा-2 के 821 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पीछे छोड़ा

रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। कुछ दिन पहले ही फिल्म ने अपने पांचवें वीकेंड तक भारत में 800 करोड़ रुपये नेट की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2: द रूल’ के नाम था, जिसने हिंदी बाजार में करीब 830 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ ‘पुष्पा 2’ को पीछे छोड़ा है, बल्कि करीब 11 महीनों से चला आ रहा उसका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले ‘बाहुबली 2’ के नाम यह रिकॉर्ड करीब 8 साल तक रहा था। धुरंधर’ अब आधिकारिक तौर पर हिंदी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की कुल कमाई 875 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि यह आंकड़ा 900 करोड़ रुपये तक भी जा सकता है