मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना प्रबंधन पुलिस सिस्टम का बैकबोन है, इसे मजबूत करने के लिए आपसी समन्वय बहुत जरूरी है
प्रदेश के सभी थानों पर मेरिट के आधार पर थानाध्यक्षों की तैनाती की जाय ताकि थाने पर पहुंचने वाले पीड़ित को संवेदनशीलता के साथ तत्काल मदद मिले
मुख्यमंत्री ने पुलिस के बुनियादी ढांचे पर चर्चा करते हुए कहा कि, ग्रामीस से लेकर शहरी थानों में ऐसी व्यवस्था हो, जिससे थाने कॉरपोरेट लुक में दिखे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस विभाग के पास बजट की कमी नहीं है। थानों से लेकर ऑफिसर्स तक के ऑफिस की आधुनिक तकनीक से लैस किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि थानों में पार्किंग की भी बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे यहां आने वाले फरियादी या जनमानस को कोई समस्या न हो।
मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नरेट भवन के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को होरिजेंटल की जगह वर्टिकल की दिशा में बढ़ाने के निर्देश दिए।



