Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ : छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने लगाई फांसी

lakhimpur woman software engineer hanged in noida

लखनऊ के बीकेटी के पहाड़पुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर शोभा (18) ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। युवती के पिता ने पुलिस को हादसे की सूचना देते हुये छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया है।

इंस्पेक्टर बीकेटी योगेंद्र सिंह के मुताबिक शोभा को कई दिन से अन्जान नम्बर से फोन आ रहे थे। कॉल करने वाला शख्स आपत्तिजनक बातें करता था। जिसकी वजह से शोभा काफी परेशान थी। उसने फोन कॉल ते बारे में परिवार वालों को भी बताया था। शोभा के पिता रामचन्द्र के मुताबिक उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया था। जिस पर उनके साथ भी अभद्रता की गई थी।

इंस्पेक्टर के मुताबिक संदिग्ध नम्बर की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। रामचंद्र की तहरीर पर शोभा को आत्महत्या के लिए विवश करने की धारा में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।