Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : राज्यपाल की मेजबानी में राजभवन में प्रदेश विधानमण्डल के सदस्यगणों हेतु रात्रिभोज का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मेजबानी में राजभवन में उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के सदस्यगणों हेतु एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष विधान सभा सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश के सभी मंत्रीगण सहित प्रदेश के विधानमण्डल के सदस्यगण सम्मिलित हुए। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी ने सभी विधायकों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद भी किया। यह आयोजन प्रदेश के राजभवन में इस प्रकार का पहला आयोजन था, जिसमें मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों को एक मंच पर एकत्रित होने का अवसर प्राप्त हुआ। राजभवन में आयोजित इस ऐतिहासिक रात्रिभोज में सभी दलीय विधायकों के मध्य राजनीति से परे एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ। प्रदेश में सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक राजनीति की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।