Breaking मैनपुरी

मुखबिर की सूचना पर एक कुंटल खोया खाद सुरक्षा टीम ने रोडवेज बस स्टैंड भोगांव मैनपुरी रोडवेज गाड़ी को पकड़ लिया उस गाड़ी पर पॉलिथीन में 10 पैकेट 10 10 किलो के कुल 1 कुंटल खोया एक बोरी में था जो कि मौके से पकड़ लिया गया जानकारी देते हुए श्याम बहादुर सिंह ने बताया की सूचना के आधार पर रोडवेज में कोई की बोरी जा रही है इसका सप्लायर करण सिंह है जो कि मौके से भाग गया खाद सुरक्षा की टीम में डीके वर्मा, राजीव कुमार, श्याम बहादुर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।