Breaking आगरा

आगरा.गौसेवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में आगरा में गौवंश की बड़ी खराब दुर्दशा आगरा की खेरागढ़ तहसील में चीत गौशाला में रोजाना दम तोड़ रहे गौवंश जिले की सबसे बड़ी गौशाला में शीतलहर में गौवंश तोड़ रहे हैं दम सरकार द्वारा चीत गोशाला के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद गायों के लिए नही कोई सुविधा। म्रत गौवंश के आस पास कुत्ते घूमते हुए नज़र आये  कैमरे में चीत गौशाला में पड़े मृत गौवंश हुआ कैद चीत गौशाला में पहुंचे किसानों और हिंदूवादियों का प्रदर्शन गोशाला में कमजोर गोवंश को ठंड से बचाने के कोई इंतजाम नही। प्रशासन की अनदेखी के चलते  गौशाला बनी कब्रगाह पूर्व में भी कई गोशाला में म्रत गौवंश के वीडियो वायरल होने के बाद गोशाला में नही हुआ कोई सुधार ,