Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : सहारा हॉस्पिटल की स्थापना दिवस के 14 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया गया 14वें लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग समारोह

लखनऊ( DNM NEWS AGENCY): बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, साथ ही सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेस की बीएससी एवं जीएनएम नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं के 14वें लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग समारोह को भी धूमधाम मनाया गया। इस वर्ष हमारे सहारा हॉस्पिटल की स्थापना दिवस के 14 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इसी दिन वर्ष 2009 में सहारा हॉस्पिटल हास्पिटल को हमारे मुख्य अभिभावक माननीय “सहाराश्री” जी द्वारा इस हास्पिटल को जनमानस को समर्पित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सहारा हॉस्पिटल के निदेशक प्रोफेसर डॉ. मजहर हुसैन जी एवं विशिष्ट अतिथि सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार आदरणीय श्री अनिल विक्रम सिंह जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे सम्मानित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर एवं उनको माल्यार्पण करके किया गया। सहारा हॉस्पिटल की वर्षगांठ के अवसर पर सहारा हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह जी एवं डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ डा मजहर हुसैन जी ने वरिष्ठ गणों की उपस्थिति में केक काटा। सहारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मजहर हुसैन जी ने नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि चिकित्सक दवा लिखते हैं पर उसको नर्सिंग 24 घंटे पूर्ण रूप से कार्यान्वन करती हैं। उन्होंने नर्सों को मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह जी ने नर्सों के महत्व को समझाया तथा नर्सिंग को विश्वास,त्याग, कुशलता, कर्मठता, मानवता, और सेवा का दूसरा नाम बताया। उन्होंने बताया कि हमारे अभिभावक माननीय “सहाराश्री” जी ने जिस सोच के साथ सहारा हॉस्पिटल का निर्मित करवाया है, उस लक्ष्य को निरंतर हम सभी मिलकर नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने को तत्पर है। सिंह ने सहारा हॉस्पिटल के समस्त कर्तव्य योगियों को एवं कुशल प्रशिक्षण के लिए सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्या एवं प्रशिक्षकों को‌ हार्दिक शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर कॉलेज एवं नर्सिंग की छात्र छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग और पैरामेडिकल साइंसेज की बीएससी एवं जीएनएम नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए यह दिन स्मरणीय था।
इन छात्राओं ने दीपक जलाने के साथ ही भविष्य में समाज के लिए एक समर्पित नर्स बनाने की शपथ ली एवं कालेज के प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुश्री रूसली निर्मल जी द्वारा कॉलेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस, अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग की एवं उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा घोषित की गई सहारा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज की मेधावी छात्राओं को परीक्षा में उनके शानदार प्रदर्शन करने के लिए भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य को धन्यवाद के बाद राष्ट्रगान गाकर हुआ।