लखनऊ (सुमित श्रीवास्तव ,संवाददाता): अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन प्रसाद ने उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके उपरान्त गाँधी जी का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन’ एवं ‘राम धुन’ का गायन किया गया।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया-खादी क्षेत्र से शत्रुघन द्विवेदी,गॉधी आश्रम, लखनऊ तथा ग्रामोद्योग क्षेत्र से डा० निर्मित्त सिंह, “मधुमक्खी वाला’’ बाराबंकी एवं माटी कला क्षेत्र से श्री शिव कुमार प्रजापति, बाराबंकी को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री निमित्त के बारे में मा० प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में उल्लेख किया गया था कि मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में सैकड़ो लोगो को निमित्त द्वारा रोजगार प्रदान कर स्वावलम्बन से जोड़कर रोजगार प्रदान किया गया।
अपर मुख्य सचिव, अमित मोहन प्रसाद ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिको को सम्बोधित करते हुए गाँधी जी के सत्य अहिंसा, ग्राम स्वराज्य एवं स्वावलम्बन के सिद्धान्त पर समर्पित भाव से कार्य कर मा० प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने हेतु खादी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उत्पादित ग्रामोद्योगी स्वदेशी उत्पादों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया तथा खादी को आधुनिक फैशन के अनुरूप विकसित कर युवाओं में लोकप्रिय बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर गाँधी जी के सपनों को साकार कर ग्राम स्वराज की परिकल्पना को पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर खादी बोर्ड, मुख्यालय सभागार में गाँधी जी के जीवन दर्शन एवं स्वदेशी, ग्राम स्वराज एवं स्वावलम्बन पर अवधारणा के सम्बन्ध में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।





